मांडलगढ़ में जवाहर फाउंडेशन की अन्नपूर्णा रसोई पहल के तहत पौधारोपण व कंबल वितरण
बड़लियास (रोशन वैष्णव) जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए मांडलगढ़ स्थित अन्नपूर्णा रसोई – स्वाभिमान भोज केंद्र पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जवाहर फाउंडेशन टीम एवं मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मुकेश खण्डेलवाल के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, मंडल अध्यक्ष अशोक, अनीता सुराना,डाॅ. मनीष पुरोहित,डाॅ. शिवराज,डाॅ. सोमानी, संदीप भ्रमभत, लाडु खटीक, राकेश ओस्तवाल, जीवन असावा, मनोज अंचलिया, सतीश खण्डेलवाल,सुनील नागोरी, महावीर, निर्मल भंडारी, विनोद सोडानि, सहित हॉस्पिटल स्टाफ, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अम्बेडकर भवन परिसर में पौधारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही सीएचसी अस्पताल परिसरअस्पताल में उपचाररत मरीजों एवं जरूरतमंदों को गरम शॉल का वितरण कर मानवीय संवेदनाओं को सशक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा रसोई इंचार्ज मनोज मीणा, एवं नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की एक विशेष झलक के रूप में रिज्जू झुंझुनवाला के 47वें जन्मदिन को भी सामाजिक सेवा के साथ मनाया गया, जिससे यह संदेश गया कि खुशियों को समाज के साथ साझा करना ही सच्चा उत्सव है।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के सीएसआर मैनेजर वैभव जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग व उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जवाहर फाउंडेशन निरंतर सेवा, स्वाभिमान और संवेदना के मूल मंत्र के साथ समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम ने स्वच्छ पर्यावरण, सामाजिक सहयोग और मानवीय सेवा का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहना के साथ अपनाने का संकल्प लिया।
अन्नपूर्णा संचालक संतोष नाथ और मुकेश नाथ ने बताया कि यहां आए हुए अतिथियों ने 1 रुपए में मिलने वाले खाने की प्रशंसा की
