20 साल बाद टूटा इंतजार, मांडलगढ़ को मिली 3 करोड़ की सड़क सौगात

Update: 2026-01-15 13:33 GMT

आकोला (रमेश चन्द डाड) मांडलगढ़ क्षेत्र के विकास में वर्षों से सबसे बड़ी बाधा बनी सड़क समस्या अब खत्म होने जा रही है। करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली गोठ–वाया गुप्तेश्वर लिंक रोड को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। लगभग तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क पिछले 20 वर्षों से लंबित थी। सड़क नहीं होने के कारण मांडलगढ़ उपखंड के कई गांव सीधे संपर्क से कटे हुए थे और ग्रामीणों को लंबा व महंगा रास्ता अपनाना पड़ता था।

अब इस सड़क के निर्माण से मांडलगढ़ क्षेत्र के लगभग 50 गांव सीधे सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे। इससे उपखंड मुख्यालय मांडलगढ़ तक पहुंच आसान होगी और सिद्ध ऑटो टोल होकर जाने की मजबूरी खत्म होने से ग्रामीणों को समय और पैसे—दोनों की बड़ी बचत होगी।

विधायक की जिद ने दिलाई सौगात

यह परियोजना मांडलगढ़ विधायक की लगातार कोशिशों का परिणाम मानी जा रही है। वर्षों से अटकी इस सड़क को लेकर उन्होंने प्रशासनिक स्तर से लेकर विधानसभा तक मुद्दा मजबूती से उठाया। नतीजा यह हुआ कि अब यह सड़क धरातल पर उतरने जा रही है। सड़क बनने से सैकड़ों ग्रामीण परिवार सीधे मांडलगढ़ उपखंड से जुड़ेंगे और उनकी रोजमर्रा की परेशानियां खत्म होंगी।

इस लिंक रोड से करीब 20 किलोमीटर की दूरी कम होगी और लगभग 20 गांवों का रास्ता छोटा हो जाएगा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।

मांडलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के व्यापार को मिलेगा बूस्टर

सड़क निर्माण का सीधा लाभ मांडलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र को भी मिलेगा। अब तक कमजोर कनेक्टिविटी के कारण मांडलगढ़ शहर का बाजार अपेक्षित विकास नहीं कर पाया था। लिंक रोड बनने से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बाहरी आवाजाही बढ़ेगी और स्थानीय व्यापारियों को सीधा फायदा होगा। नगरपालिका क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

ऐतिहासिक मांडलगढ़ किले को मिलेगा पर्यटन सहारा

इस सड़क से मांडलगढ़ के ऐतिहासिक किले की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने मांडलगढ़ किले को प्रताप सर्किट से जोड़ने की दिशा में पहल की है। इससे आने वाले समय में मांडलगढ़ किला एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकेगा और क्षेत्र में पर्यटन आधारित रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

गुणवत्ता से समझौता नहीं: विधायक

बुधवार को विधायक ने मौके पर पहुंचकर बनने वाली सड़क का कनेक्शन कार्य शुरू कराया। उन्होंने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। साथ ही सड़क को मानकों के अनुसार अधिक चौड़ा रखने के निर्देश भी दिए गए, ताकि भविष्य में बढ़ते यातायात का दबाव आसानी से संभाला जा सके।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मांडलगढ़ नगरपालिका से जुड़े प्रतिनिधियों सहित नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, मंडल अध्यक्ष अशोक जीनगर, नगर पार्षद अनीता सुराणा, पार्षद लादूलाल खटीक, मुकेश व्यास, मनोज जोशी, मनोज सनाढ्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क केवल रास्ता नहीं, बल्कि मांडलगढ़ के विकास का नया द्वार है।  

Similar News