कर्तव्यबोध पखवाड़ा को लेकर जिला स्तरीय आभासी बैठक सम्पन्न

Update: 2026-01-11 13:55 GMT

भगवानपुरा  (कैलाश शर्मा)

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की आभासी जिला बैठक भीलवाड़ा जिले में जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र बड़वा की अध्यक्षता में ऑनलाईन सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री ईश्वर सिंह चौधरी ने किया।

12 से 23 जनवरी तक आयोजित होगा कर्तव्यबोध पखवाड़ा

बैठक में 12 से 23 जनवरी तक प्रस्तावित कर्तव्यबोध पखवाड़ा की व्यापक तैयारियों, जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण, विभागीय समीक्षा एवं उपशाखाओं के संगठनात्मक कार्यों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

जिला मंत्री ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले की सभी उपशाखाएँ— कम से कम एक कार्यक्रमअनिवार्य आयोजित करेंगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल शिक्षकों की सहज पहुँच में होगा तथा कार्यक्रम की अधिकतम अवधि दो घंटे निर्धारित रहेगी।

कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश तय

जिला अध्यक्ष ने कर्तव्यबोध पखवाड़ा के कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि—

कार्यक्रम पूर्णतः गैर-राजनीतिक होंगे।

शिक्षा अधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

मंच पर केवल अध्यक्ष, मुख्य वक्ता एवं संचालक उपस्थित रहेंगे।

मंच पर भारत माता, माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र अनिवार्य होंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से एवं समापन राष्ट्रगान से किया जाएगा।

साथ ही कार्यक्रम की सूचना पूर्व में समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी तथा कार्यक्रम उपरांत समाचार एवं फोटो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश स्तर तक भेजे जाएंगे। बैनर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा।

राष्ट्रनिर्माण से जुड़ा अभियान - प्रदेश सेवानिवृति प्रकोष्ठ संयोजक सुशीला जाट ने कर्तव्यबोध पखवाड़े को राष्ट्रनिर्माण से जोड़ते हुए कहा कि यह अभियान शिक्षक समाज में कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करता है।

गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक उपशाखा में कर्तव्यबोध पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आचरण, व्यवहार, सेवा, परोपकार और राष्ट्रप्रथम की भावना को आत्मसात करने का सतत अभियान है।

अनुशासन और संगठनात्मक निष्ठा ही सफलता की कुंजी

अतः प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन, संगठनात्मक अनुशासन एवं निष्ठा ही इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करेगी। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा के लिए तैयार करना हमारा मूल दायित्व है।

बैठक मे उपशाखाओं के अध्यक्ष-मंत्री, जिला मिडिया प्रभारी एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News