तहसील कोटडी ही रहेगी यथावत, लोगों में खुशी, फोड़े पटाखे

Update: 2025-03-12 10:49 GMT

बडलियास (रोशन वैष्णव) ।  उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में सवाईपुर तहसील को समाप्त कर 3/8/23 की स्थिति यथावत रखते हुए बड़लियास को उप तहसील ही बनाएं रखने का निर्णय लिया जाकर आदेश जारी किया गया। पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत ने दी जानकारी के अनुसार बडलियास में खुशी की लहर के चलते आतिशबाजी की गई और बडलियास के ग्राम वासियों ने मिठाई बाटी।

इस मौके पर नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत गोपाल कृष्ण पोरवाल रोशन जाट मुकेश शर्मा शिव शर्मा अमरचंद रेगर साहिल पाराशर किशन गाडरी आदि ग्राम वासी उपस्थित थे।

Similar News