मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
भीलवाड़ा, राज्य सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों, पथ विक्रेताओ एवं लोक कलाकारों द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों और भविष्य संबंधी आशंकाओं के समाधान एवं वृद्धावस्था में उन्हें सम्बल प्रदान करने हेतु आरंभ की गई है।
इस योजना की जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक प्रियंका मेहरानियां ने बताया कि योजना के पात्र अभिदाताओं को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3000/- तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी। योजना के अन्तर्गत देय पेंशन मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के अतिरिक्त होगी। इस योजना के अंतर्गत 41 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लाभार्थियो का रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिया गया है।
संयुक्त निदेशक ने जिले के अन्तर्गत आने वाले समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या मे इस योजना मे रजिस्ट्रेशन कराये तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग मे संपर्क करे।