दो दिवसीय वनशाला शिविर कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-12 06:07 GMT

भीलवाड़ा | पांसल रोड स्थित ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में दो दिवसीय वनशाला शिविर कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. माला पानेरी के निर्देशन में किया गया । इसमें द्वितीय दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों को जहाजपुर के जहाज मंदिर (जैन मंदिर) और शाहपुरा के घाटारानी मंदिर का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने समूह में अपने इंचार्ज के निर्देशन में जहाजपुर के जैन मंदिर व घाटारानी मंदिर की धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व आर्थिक पृष्ठभूमि का अध्ययन किया। द्वितीय दिवस पर वनशाला शिविर भ्रमण प्रभारी श्रीमती प्रीति अरोड़ा की भूमिका महत्वपूर्ण रही तथा श्वेता भाल मीनाक्षी मीणा, शीला टेलर, शशि जैन ,शैलेश माली और तृप्ति जैन सभी स्टाफ के सदस्यों ने भी भरपूर सहयोग दिया।

Similar News