आरोली के जंगल में लगी आग, बेगूं तक पहुंची, काबू पाने के लिए मशक्कत जारी

By :  prem kumar
Update: 2025-03-12 12:41 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मध्य प्रदेश की सीमा से सटे बिजौलियां उपरमाल क्षेत्र के जंगलों में पिछले दो दिनों से आग का तांडव बुधवार को भी जारी है। इस आग से वन संपदा और वन्य जीव जल गए। आग पहले भीलवाड़ा जिले के आरोली और साईमाला संरक्षित वन क्षेत्र में भडक़ी और फिर फैलते हुए पड़ौसी चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र के संरक्षित जंगलों तक पहुंच गई।

बीती देर रात तेज हवा के कारण यह आग रावडदा, सामरिया और चरछा ब्लॉक के जंगलों तक फैल गई। इस भीषण आग से 175 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया और अनगिनत वन्य जीव इसकी चपेट में आ गए। आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की जा रही है। 

Similar News