पश्चिमी राजस्थान महिला इकाई ने फाग उत्सव मनाया

Update: 2025-03-12 06:03 GMT

 भीलवाड़ा। पश्चिमी राजस्थान महिला इकाई का फाग उत्सव का प्रोग्राम रखा गया । अध्यक्ष रूपा परसरामपुरिया ने बताया कि सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर राधा कृष्ण पर डांस करते हुए फाग उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम की प्रभारी मोना शर्मा और नूतन सिंगला ने महिलाओं को फागुन माह में होने वाले इस त्यौहार में भाग लेने के लिए भजन कार्यक्रम की शुरुआत की ।

राधा कृष्ण के भजन व श्याम बाबा के भजन का आनंद लेते हुए त्यौहार के बारे में बताया कार्यक्रम में निकिता कृष्ण बनी पूजा राधा बनी अदिति यशोदा मैया बनी और बहुत ही सुंदर झांकी के साथ बहुत ही सुंदर उत्सव हुआ इसमें और भी महिलाओं ने भाग लिया इसमें आशा रामावत रविता गंभीर रेखा चौधरी रंजन गट्टाणी सुधा बियानी मनीषा मानसिंह अंजू मानसिंह उमा नुवाल उमा गर्ग नीलू अग्रवाल और नारायण सत्संग रेकी की बहुत सी महिलाएं थी और इसके साथ ही नारायण रेकी की प्रार्थना का सत्संग भी किया जो की जीवन में सकारात्मक लाती है जीवन में सुख शांति सेहत समृद्धि लाती है।

Tags:    

Similar News