किसान अधिक से अधिक संख्या में उमड़ रहे हैं शिविर में--- चुण्डावत
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर राज्य में प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर चलाए रहे किसान पंजीयन शिविर में इन दिनों काफी भीड़ उमड़ रही है लोग जागरुक होकर शिविर का लाभ ले रहे हैं। उक्त विचार मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय भगवानपुरा में आयोजित किसान पंजीयन शिविर के दूसरे दिन ग्राम पंचायत की सरपंच रत्नप्रभा चुंडावत ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि किसानो का पंजीयन होने से राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी किसानों को मिल सकेगी । इस अवसर पर राव महेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण जागरूक होकर इन शिविरो में पहुंच रहे हैं । इस अवसर पर राजस्व विभाग के पटवारी सुरेश कुमावत ,सुखदेव घाकड़ , कमल ढ़ाबरिया ईमित्र संचालक , कनिष्ठ लिपिक ,ग्राम सेवक, ग्राम विकास अधिकारी रामपाल सेन, पंचायत शिक्षक, कंप्यूटर अनुदेशक चिकित्सा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । शिविर प्रभारी गिरदावर प्रभु लाल धाकड़ ने बताया कि तीन दिवसीय किसान पंजीयन शिविर के द्वितिय दिवस 280 किसानों का पंजीयन किया गया ।