मौसम परिवर्तन से उल्टी दस्त के रोगी बढ़े - डॉ.खण्डेलवाल

Update: 2024-04-27 08:00 GMT

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। मौसम परिवर्तन और तापमान के बढऩे से उल्टी दस्त के रोगियों में खासी बढोत्तरी हुई है। ऐसे में लोगों को बाहरी खाने से बचना चाहिए। यह बात आज फिजिशयन डॉ.नरेश खण्डेलवाल ने हलचल से बातचीत करते हुए कही।

डॉ.खण्डेलवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तापमान के उतार चढ़ाव और बाहरी खानपीन के चलते उल्टी दस्त के मरीज बढ़े है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को छाछ, नारियल पानी, ओआरएस का घोल व खिचड़ी का उपोग करना चाहिए । साथ ही बाहरी खान पान से बचना चाहिए। दूसरी ओर सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में उल्टी दस्त के रोगी बढ़ रहे है और कईयों तो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ रहा है। 

Similar News