लोकलुभावनी स्कीम बताकर 2 करोड़ का करवाया इन्वेस्ट, हड़पी राशि, नौ के खिलाफ केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। लोक लुभावनी स्कीम बताकर ग्रामीणों से दो करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करवाने के बाद राशि हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने इस धोखाधड़ी को लेकर नौ लोगों के खिलाफ मंगरोप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मंगरोप पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंडपिया निवासी श्रवण पुत्र देवीलाल कीर ने रिपोर्ट दी, जिसमें विनोद कलाल उर्फ राजा मेवाड़ा पुत्र रमेश कलाल निवासी श्रीनाथ हर्बल एजेन्सी, पाना पुला रोड़, आर.के. सर्किल के पास, गिर्वा, उदयपुर हाल केलवा,राजसमन्द, केलवा निवासी कृष्णपाल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार , चांद कंवर पत्नी कृष्णपाल सिंह , राजेन्द्र सिंह पंवार, श्रीमती विष्णु कंवर पत्नी राजेन्द्र सिंह पंवार, रामसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार ,गिरडिय़ा निवासी रतन लाल सालवी पुत्र सोहन लाल सालवी, किशनगढ़, अजमेर निवासी सीताराम साहू पुत्र जगदीश चन्द्र साहू व जयपुर निवासी प्रवीण चौधरी पुत्र धर्मपाल चौधरी को आरोपित बनाया है।
श्रवण कीर ने रिपोर्ट में बताया कि वह ट्रेडिंग का कार्य करता था। आरोपित कृष्णपाल सिंह से उसकी जान-पहचान ट्रेडिग कार्य के दौरान हो गयी। आरोपित रतन लाल सालवी पूर्व परिचित है। कृष्णपाल सिंह व रतन लाल सालवी, अपने साथ विनोद कलाल उर्फ राजा मेवाड़ा एंव सीताराम साहू को लेकर परिवादी के घर मंडपिया आये और विश्वास में लेकर कहा कि उनके द्वारा किपटो मिडिया नेटवर्क कम्पनी खोली है और किप्टो कैरेसी का व्यवसाय है। इसका प्रोपराइटर विनोद कलाल है। कम्पनी में रकम इनवेस्ट करने पर मुनाफा होने की बात कही। साथ ही आरोपितों ने ऑनलाईन गुगल पर कम्पनी के लोक लुभावनी केटलॉग व स्कीम जो कि फर्जी एवं कूटरचित तैयार कर डाल रखे थे, जो भी परिवादी को भेजे गये । साथ ही परिवादी व उसके परिजन व रिश्तेदारों को भी इस कंपनी में रकम इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया। इसके चलते परिवादी श्रवण व उसके मिलने वाले चेतन उर्फ रतन लाल सालवी, संजय सालवी व अन्य को भी कम्पनी मे सदस्य बनाया और आरोपितों की बात पर विश्वास कर लिया। इनके कहे अनुसार इन आरोपितों व इनके परिवार के सदस्य चांद कंवर, विष्णु कंवर, राजेन्द्र सिंह, रामसिंह पंवार के बैंक खाते मे भी रकम ट्रांसफर की गयी । करीब 2 करोड़ रूपये इनवेस्ट किया गया, लेकिन आरोपितों के बताये अनुसार परिवादी व उसके मिलने वालो को कोई रकम अदा नहीं की । संपर्क करने पर बहाना बनाकर चक्कर देने लगे। पिछले दिनों रकम लौटाने के लिए आरोपितों से कहा तो आरोपितों ने साफ तौर से इनकार कर दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।