गांगलास में यूरिया खाद वितरण में किसानों को हुई परेशानी

Update: 2025-12-12 10:52 GMT

भीलवाड़ा (भैरूलाल गुुुुर्जरर)। आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास ग्राम पंचायत में शुक्रवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया। कृषि सहायक दीपक रेगर ने बताया कि 300 कैट सहकारी समिति में प्रत्येक किसान को आधार कार्ड के माध्यम से एक कट्टा खाद दिया गया। हालांकि, कुछ किसान बिना खाद लौटे जितने कट्टे थे, उतना ही वितरण किया गया।

कृषि सहायक ने बताया कि स्टॉक कम होने और मांग अधिक होने के कारण सभी किसानों को तुरंत खाद नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि जब नया स्टॉक आएगा, तब बाकी किसानों को खाद दिया जाएगा।

किसानों ने बताया कि खाद के लिए दूर-दराज से सहकारी समिति पहुँचना पड़ा, लेकिन वहां घंटे इंतजार करने के बाद भी खाद खत्म हो गई और वे निराश लौटे। कुछ जगहों पर समितियों में खाद न होने के कारण किसानों की समस्या बढ़ गई है और उन्हें दूर-दराज भटकने को मजबूर होना पड़ा।

किसानों ने सरकार से अपील की है कि समय पर यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

Tags:    

Similar News