संस्कृति सप्ताह आमजन को जोड़ने का प्रयास: भाविप विवेकानंद का 5 दिवसीय उत्सव 16 से
भीलवाड़ा । सेवा, संस्कार, और समर्पण के ध्येय को लेकर कार्यरत भारत विकास परिषद, शाखा-स्वामी विवेकानन्द द्वारा एक भव्य 'संस्कृति सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है। आमजन को भारतीय संस्कृति की जड़ों से जोड़ने और सामाजिक समरसता स्थापित करने के प्रयास के तहत यह पाँच दिवसीय कार्यक्रम 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य समाज में भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता की भावना को सुदृढ़ करना है।
सप्ताह का शुभारंभ 16 दिसंबर 2025 को संस्कार और राष्ट्रीयता के भाव के साथ होगा। सायं 7:15 बजे से रामधाम मंदिर पर 'एक कार्यक्रम अपनों के बीच' के तहत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके ठीक बाद 8:30 बजे से सामूहिक राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रप्रेमी नागरिक शामिल होंगे। दूसरे दिन, 17 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे राजेंद्र मार्ग स्कूल, भीलवाड़ा में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रेरणादायक फिल्म “साँसों की कीमत” का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। सप्ताह के मध्य में, 18 दिसंबर 2025 को परिषद सेवा और समर्पण की उत्कृष्ट मिसाल पेश करेगी। प्रातः 9:00 बजे रामधाम गौशाला पर गो-सेवा का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद, प्रातः 10:00 बजे प्रभु कृपा छात्रावास, अम्बेडकर नगर में सहयोग एवं गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके प्रभारी अन्नू हिम्मतरामका को बनाया गया है। सप्ताह का समापन दो महत्त्वपूर्ण आयोजनों के साथ 19 दिसंबर को होगा। सायं 7:30 बजे से संगीतज्ञ भजन एवं पारम्परिक गीतों की भक्ति संध्या प्रस्तुत होगी। यह आयोजन श्याम मंदिर, श्री सांवरिया गार्डन में होगा। सायं 8:15 बजे से महिला सम्मान कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं पर विचार व्यक्त करने वाली महिलाओं, बालिकाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन भी श्याम मंदिर में होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव के.जी. सोनी, वित्त सचिव आदित्य मानसिंहका, महिला संयोजिका अनु हिम्मतरामका और कार्यक्रम प्रभारी पूजा जैन समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। भारत विकास परिषद ने भीलवाड़ा के सभी धर्मप्रेमियों, समाजसेवियों और नागरिकों से इस पाँच दिवसीय 'संस्कृति सप्ताह' में भाग लेकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है। यह आयोजन निश्चित रूप से शहर में संस्कृति, संस्कार और सामाजिक समरसता की नई ऊर्जा का संचार करेगा।