रोक के बावजूद हो रहा है बजरी दोहन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-25 06:13 GMT
भीलवाड़ा । उच्चतम न्यायालय ने बारिश के दो माह में बजरी खनन पर रोक लगा रखी है, लेकिन खनिज, पुलिस, राजस्व तथा परिवहन विभाग इन आदेश की पालना नहीं करा पा रहे हैं। बनास, कोठारी, खारी समेत अन्य नदियों से रोजाना सैंकड़ों डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉलियां बजरी की निकल रही है। गांवों में सुबह 3 बजे से 4 के बीच चोरी छिपे रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रोलियां निकल रही है ।
उच्चत्तम न्यायालय के 11 नवम्बर 2021 के आदेश के अनुसार लीजधारक 1 जुलाई से 1 सितम्बर तक बारिश में नदी से बजरी नहीं निकाल सकता है। इसके बावजूद जिले की बनास व कोठारी नदी से बजरी दोहन हो रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरी बजरी से पानी टपकता रहता है।