रामधाम में चातुर्मास प्रवचन जारी व शिवालय में हुआ पंचामृत अभिषेक
भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में चातुर्मास में नर्बदा तट खरगोन के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने कहा कि विद्यार्थियों को पूर्व दिशा में मुख रखकर अध्ययन करना चाहिए इससे बेहतर परिणाम आते हैं। भगवान की आरती नाभि, चरण एवं मुख मंडल पर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान का नाम एवं जप ही औषधि है। भगवान के नाम जाप एवं दुआ और दवा से व्यक्ति भवसागर पार हो जाता है। मनुष्य जीवन अनमोल मनुष्य को सदैव जप करना चाहिए और संतों का सम्मान करना चाहिए है। भक्ति के लिए समर्पण बहुत जरुरी है।
ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि प्रवचन के शुरू में विष्णु सहस्त्रनाम पाठ सुबह 9 बजे किया गया। श्री राम, जयराम, जय जय राम से रामधाम गुंजायमान रहा। संत राजेश्वरानंद हरिद्वार के श्री मुख से शिवालय में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ हुआ। शिवालय में पंडित रमाकांत शर्मा, पंडित रामू, पंडित घनश्याम, पंडित सुशील शुक्ला के मन्त्रोंचार के बीच अलग अलग समय में अभिषेक हुआ। सावन के तीसरे सोमवार को शिवालय भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा । पंचामृत से अभिषेक के लिए भक्तों का तांता लग रहा है ।चातुर्मास के तहत प्रवचन सुबह 9 बजे से रोज हो रहे है । सुबह 10 व शाम 4 बजे शिवालय में भगवान शंकर के परिवार का भव्य श्रृंगार एवं अभिषेक किया जा रहा है ।