हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगरपरिषद ने निकाली तिरंगा रैली

Update: 2024-08-13 12:13 GMT

भीलवाड़ा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। रैली राजेंद्र मार्ग से अंबेडकर सर्किल, गोल प्याऊ चौराहा, भोपाल क्लब होते हुए निकाली गई। तिरंगा रैली में जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन, नगरपरिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी सफाई सैनिक मौजूद थे सभी अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति से सराबोर नजर आए।

इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी राजन दुष्यंत, परिषद सभापति राकेश पाठक, आयुक्त हैमाराम चौधरी , राजस्थान नगर पालिका फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली, परिषद अध्यक्ष विजय लोढा, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के रामदेव चन्नाल, राजेश मल्होत्रा सहित परिषद के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar News