संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मकान पर दबिश, तीन युवक व तीन महिलायें गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-08-17 12:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत के बाद सौ फीट स्थित एक मकान पर दबिश देकर तीन युवकों व तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह नरुका ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने अवांछित आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए एक टीम का गठन किया। इस टीम ने शारदा चौराहा पर फर्नीचर प्लस के पीछे स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां तीन युवक व तीन महिलाओं को संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार कर लिया। नरूका ने बताया कि इस मकान में अवैध गतिविधिया संचालित होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। नरूका ने बताया कि पकड़े गये युवकों में सांगानेरी गेट निवासी पंकज पुत्र अशोक पुरोहित, धूमड़ास निवासी भैंरू पुत्र देवीलाल रैगर व बोरड़ा, पुर निवासी संजय पुत्र लादूलाल खारोल शामिल हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी सिंह के साथ उप निरीक्षक भारती मीणा, दीवान मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुरेश कुमार, महिला कांस्टेबल रश्मि कंवर, कांस्टेबल राजकुमार शामिल थे। 

Similar News