मोचड़िया का मंड देवनारायण मंदिर पर रई नृत्य कल
By : vijay
Update: 2024-08-24 06:41 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में मोचड़िया का मंड देवनारायण मंदिर परिसर पर रई नृत्य का आयोजन कल रविवार को किया जाएगा । ग्रामीणों ने बताया कि समस्त ग्राम वासियों की ओर से देवनारायण मंदिर परिसर में रई नृत्य का आयोजन कल रविवार प्रातः 9:30 बजे से किया जाएगा, जिसमें शिवपुरा एंड पार्टी के द्वारा रई नृत्य किया जाएगा ।।