हैंडबॉल प्रतियोगिता में सरेरी बडारों की टीम रही उपविजेता

Update: 2024-09-10 12:20 GMT
हैंडबॉल प्रतियोगिता में सरेरी बडारों की टीम रही उपविजेता
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। 68 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी 14 वर्षीय छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024-25 के फाइनल मुकाबले में सरेरी बडारों की स्कूल टीम (हुरड़ा) उपविजेता रही। हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का फाइनल कंवलियास में खेला गया ,जिसमे उंखलिया टीम ने सरेरी को 15-13 के अंतर से हराया। उपविजेता सरेरी टीम के हेड कोच श्री अब्दुल रौनक शेख ने बताया कि रोमांचक मुकाबले में उंखलिया ने सरेरी को 2 गोल के करीबी अन्तर से हराया । टीम प्रभारी सुमन ने बताया कि सरेरी टीम ने प्रत्येक मुकाबले में बहुत शानदार एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई ,जहां करीबी मुकाबले में सरेरी टीम उपविजेता रही।

इस अवसर पर सरेरी विद्यालय के संस्था प्रधान सूरजमल जैन ने उपविजेता रही टीम का उत्साह वर्धन करते हुए छात्राओं को और लगन और मेहनत के साथ परिश्रम करने की सलाह दी और बालिकाओ को खेल को सकारात्मक भाव से हार जीत को लेने की सलाह दी ।

सरेरी विद्यालय के स्टाफ पीटीआई रोनक झाबर इरफान महेश के साथ साथ गॉव के सभी ग्रामीण जनो ने बालिकाओं के उपविजेता रहने पर खुशी जताई और भविष्य के लिये विजेता बनने के लिये और मेहनत करने की सलाह दी।

Similar News