हरे वृक्ष काटने का आरोप, छह लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश

By :  prem kumar
Update: 2024-09-28 07:07 GMT

 आसींद सांवर । बरसनी स्थिति धर्मतलाई से हरे वृक्ष काटने का आरोप लगाते हुये किशनपुरी गोस्वामी ने छह लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया है।

परिवादी किशनपुरी ने इस्तगासे में बताया कि धर्मी तलाई पर पर उसके पिता मांगू पुरी ने 20-22 साल पहले भोलेनाथ का मंदिर बनवाया। वहां चंदन, रुद्राक्ष, बीलपत्र, नीम, बड़ आदि पौधे लगाये थे। ये पौधे अभी पेड़ के रुप में थे। 29 अगस्त की दोपहर भेरूलाल, मगनाराम, रमेश, जगदीश, ओम प्रकाश खारोल सहित दो अन्य व्यक्तियों ने इन हरे-भरे वृक्षों को काटकर तलाई में डाल दिया । उलाहना देने पर परिवादी की पत्नी नंदू देची के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने पर उतारू हो गये।   

Similar News