गति अवरोधक नहीं होने से दुर्घटना का अंदेशा

Update: 2024-10-05 06:40 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम के मुख्य द्वार के समीप सड़क पर गति अवरोधक नही होने से हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

विद्यालय में धाकड़ खेड़ी प्रथम, बागीद, हिंगोनिया और भवानी पुरा गांव के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं ।सभी छात्र छात्राएं में मुख्य द्वार से आते जाते हैं । मुख्य द्वार के फाटक के बाहर त्रिवेणी चौराहा सिंगोली चारभुजा सड़क मार्ग निकल रहा है । सड़क पर तेज गति से वाहन आते जाते है।कभी भी सड़क पर हादसा हो सकता है। विद्यालय के बाहर सड़क पर गति अवरोधक बनाने की मांग सार्वजनिक निर्माण विभाग से एसडीएमसी समिति के उपाध्यक्ष भीम सिंह कानावत ने की है।

Similar News