शरद पूर्णिमा को लेकर तैयारियां

Update: 2024-10-05 08:44 GMT

भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। जिले में शरद पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसेे लेकर तैयारियां की जा रही है।

संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि शरद पूर्णिमा के मौके पर तीन सौ किलो खीर का भगवान को भोग लगाया जाएगा। इस मौके पर महाआरती होगी। इसी तरह रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर भी बालाजी को खीर का भोग लगेगा जबकि सुंदरकांड पाठ रखा गया है। पंडित बालिकशन ने बताया कि इस मौके पर पांच सौ किलो खीर का भोग लगाया जाएगा और विष्णु सांगावत द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा । इसी तरह पेच के बालाजी के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन बालाजी को विशेष चोला चढ़ाया जाएगा और महाआरती के बाद खीर का भोग लगाया जाएगा ।

Similar News