हमीरगढ़ में रामलीला मंचन- आज होगा भव्य लक्ष्मण परशुराम संवाद

By :  prem kumar
Update: 2024-10-06 10:27 GMT

 हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)शहर में नवरात्रि के उपलक्ष में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है l रविवार तीसरे दिन  लक्ष्मण परशुराम संवाद, धनुष यज्ञ सहित विभिन्न भव्य मंचन किया जायेगा l नवनिर्वाचित नरसिंह रामायण मंडल अध्यक्ष गोविंद सुथार ने बताया कि नृसिंह रामायण मंडल संस्थान की ओर से महंत श्री राम सागरदास के सानिध्य में बस स्टेण्ड स्थित नृसिंह वाटिका रामलीला मैदान में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है lरामलीला के शुभारंभ में नरसिंह मंदिर से शोभायात्रा के साथ किया गया l जहाँ पहले दिन नारद मोह माया नगरी के पाठ का मंचन किया गयाl दूसरे दिन राम जन्मोत्सव का मंचन किया गया। "राम मेरे घर आएंगे" भजन के साथ,रावण तपस्या, राम जन्म पितृ भक्त श्रवण कुमार के चरित्र का मंचन किया गया। रामलीला का मंचन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है। मध्यांतर में विभिन्न प्रकार की झांकियों का मंचन  किया जा रहा है। रामलला की झांकी के मंचन में श्रद्धालु भाव विहार हो गए। लीला में सभी स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा हैl रामलीला में तृतीय दिवस के आयोजन में रावण बाणासुर संवाद हुआ जिस पर श्रोता भाव विभोर हो गएl साथ ही रामलीला के मध्यांतर में कृष्ण और राधा की अनोखी झांकी प्रस्तुत की गई,जिसमें भगवान कृष्ण बंसी बजा रहे हैं और राधा मुरली पर नाच रही है इस झांकी को देखने के लिए ग्राम वासियों की भीड़ उम्र पड़ी हर कोई झांकी देखकर भाव विभोर हो रहा था साथ ही श्रोताओं ने ताड़का वध देखकर लीला का खूब आनंद उठाया आज चतुर्थ दिवस के दिन सीता स्वयंवर की लीला का मंचन होगा किस प्रकार राम जी धनुष को तोड़ कर कर सीता का वरण करेंगे साथ ही लक्ष्मण परशुराम जी का संवाद होगा l हमीरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से दूर दराज के श्रद्धालु रामलीला मंचन देखने पहुंच रहे है l

Similar News