जैन दिवाकर पूज्य गुरुदेव चौथमल म.सा. की जन्म जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से

By :  vijay
Update: 2024-11-10 11:04 GMT



निम्बाहेड़ा। मेवाड़ मालवा की संगम स्थली, जैन दिवाकर  की कृपा पात्र भूमि, धर्म नगरी निम्बाहेड़ा में आदर्श कॉलोनी दिवाकर भवन में श्रमण संघीय जैन दिवाकरीय उपप्रवर्तनी प.पू. निर्भीक वक्ता गुरुणी मैया डॉ.  मधुबाला  मसा. की सुशिष्या जैन सिद्धांताचार्य मधुर गायिका, तपस्वी रत्ना प.पू. महासती प्रतिभा मसा. आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य में आराध्य गुरुवर जगत वल्लभ पंडित रत्न जैन दिवाकर पूज्य गुरुदे चौथमल जी महाराज साहब की जन्म जयंती के पावन अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

  वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजय मारू ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस 11 नवंबर, सोमवार को सामयिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा, साथ ही कर्नाटक गजकेसरी गणेश लाल जी महाराज साहब की जन्म जयंती पर गुणानुवाद सभा प्रवचन में रखी गई है, वहीं 12 नवम्बर, मंगलवार को प्रतिमाह होने वाले तेरस का जाप कार्यक्रम रखा गया है, जिसके लाभार्थी स्व. अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, अक्षित, अर्चित बोहरा "मौसम बहार" परिवार है। सायं 7.30 बजे  जैन दिवाकर युवक परिषद द्वारा एक शाम गुरु जैन दिवाकर के नाम भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है। इसी क्रम में तीसरे दिन 13 नवम्बर, बुधवार को प्रातः 8.30 बजे दिवाकर स्वाध्याय भवन से चल समारोह निकलेगा, जो दिवाकर भवन में गुणानुवाद सभा में परिवर्तित होगा। सभा के पश्चात सभी की गौतम प्रसादी रखी गई है, जिसका लाभ हस्तीमल, कमलेश कुमार, अंश, यश दुग्गड़ परिवार "बारदान वाले" ने लिया है।

Similar News