जिन सहस्त्रनाम विधान एवं वेदी, शिखर शिलान्यास का होगा आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-18 12:33 GMT

भीलवाड़ा-यश विहार तिलक नगर में दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ मंदिर एवं सेवा ट्रस्ट तिलकनगर के तत्वाधान में तिलकनगर मंे निर्माणाधीन दिगम्बर जैन मंदिर में वेदी शिलान्यास का चार दिवसीय कार्यक्रम जो आज से 21 नवम्बर गुरूवार तक चलेगा राष्ट्रीय संत आचार्य सुन्दर सागर महाराज के मंगल सानिध्य मंे प्रारंभ हुआ।

आज प्रातः 7 बजे सुभाषनगर दिगम्बर जैन मंदिर से आचार्य ससंघ मंगल विहार करते हुए बैंड बाजांे के सहित जुलुस के यश विहार (कोटा रोड़) में मंगल प्रवेश हुआ, रास्ते में जगह-जगह श्रावकांे द्वारा आचार्य श्री ससंघ का पाद प्रक्षालन एवं आरती की गई।

मीडिया प्रभारी भागचन्द पाटनी ने बताया कि आचार्य  ने जैन ज्योति कोलोनी के दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन किये तथा यश विहार में जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की गई एवं 15 थालियों में आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन भक्तों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज द्वारा भगवान महावीर का जीयो और जीने दो का संदेश जन-जन के लिए कल्याणकारी बताया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश सेठिया ने बताया कि सर्वप्रथम ध्वजारोहण मनोहर देवी, विनोद, कमलेश, सोमेश ठग परिवार। मण्डप उद्घाटन सज्जन लाल जंबु कुमार, अरिहंत काला परिवार, दीप प्रज्ज्वलन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेवा ट्रस्ट एवं सभी मंदिरों के अध्यक्षों द्वारा मंगलाचरण, पद्मावती महिला मण्डल, शास्त्र भेंट कपूर चन्द, अरविन्द कुमार, लक्ष्य जैन परिवार को सौभाग प्राप्त हुआ।

दोपहर में सहस्त्रनाम विधान का आयोजन सत्येन्द्र एण्ड पार्टी द्वारा मय संगीत के साथ हुआ, जिसमें सौधर्मेन्द्र बनने का सौभाग्य दिनेश कुमार, स्नेह, किरण, पीयूष, प्राची, रचित, निमिषा सेठिया परिवार को प्राप्त हुआ। इस विधान में कई श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया।

कोटड़ी जैन समाज द्वारा आचार्यश्री ससंघ को कोटड़ी के लिए मंगल विहार के लिए श्रीफल भेंट किया गया।

आचार्यश्री के प्रवचन प्रातः 8.30 बजे, दिन में 12.30 बजे विधान एवं सांय को 6.15 बजे शंका समाधान एवं इसके पश्चात् गुरूभक्ति आरती नियमित रहेगी।

20 नवम्बर बुधवार को वेदी शिलान्यास, शिखर शिलान्यास, नवीन ंदिर जी में प्रातः 07.30 बजे आचार्यश्री के सानिध्य मंे होगी।

Similar News