स्काउट गाइड के राज्यपाल पुरस्कार टेस्टिंग शिविर का भीलवाड़ा में आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2024-11-18 14:15 GMT

  भीलवाड़ा बीएचएन।    राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार राज्यपाल पुरस्कार टेस्टिंग शिविर भीलवाडा ट्रेनिंग सेंटर सांगानेरी गेट पर 18 से 20 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा हे. इस शिविर में कुल 400 से अधिक स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। टेस्टिंग शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर पास होने के बाद राज्यपाल द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे । सीओ स्काउट विनोद घारू ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले के कुल 400 स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। सोमवार को झण्डा गीत, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा मान सभा टोली सभा , राष्ट्रीय गान, ध्वज के प्रकार, बीपी सिक्स, पेट्रोल सिस्टम, पेट्रोल इन काउंसिल, कोर्ट ऑफ औरनार, की लिखित ओर मौखिक परीक्षा हुई जिसमें सभी संभागीयो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ये स्काउट गाइड अपने अपने स्थानीय संघ से राज्य पुरस्कार का प्रशिक्षण लेकर टेस्टिंग शिविर में सलेक्ट हुवे है। इस शिविर में कुल 15 स्काउटर व गाइडर परीक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये शिविर का 20 नवंबर को समापन होगा। उसके बाद इनके रिजल्ट तैयार होने के पश्चात् राज्यपाल अवॉर्ड प्राप्त करेंगे और आगे की सीडी राष्ट्रीयपति अवॉर्ड के कैंप की तैयारी करेंगे।

Similar News