रायला में राम कथा व कलश शोभायात्रा निकाली

By :  vijay
Update: 2024-11-18 12:31 GMT

 रायला कस्बे में स्थित बापू नगर चौराहा पर सोमवार प्रातः काल 10:30 बजे राम कथा व कलश शोभायात्रा प्रारंभ हुई मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से राम कथा 51 कलश की शोभायात्रा निकाली गई सब्जी मंडी होते हुए शिव मंदिर के पास कथा स्थल पर पहुंची।जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चे कथा की शोभायात्रा में भाग लिया । ढोल नगाड़ा बैंड बाजा के साथ महिलाएं अपने सिर पर कलश रखे हुए चल रही थी। भजनों की अलग-अलग धुन पर नृत्य करती हुई चल रही थी।

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे

राम आएंगे राम आएंगे-----राम आएंगे ----

भगवती लाल टांक ने बताया कि संगीत में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन हो रहा है कथा स्थल गैस एजेंसी रोड के सामने प्रातः काल 10:30 बजे से 3:30 बजे दोपहर तक रखा गया है कथावाचक कृष्ण किंकर जी महाराज के मुखारविंद से प्रारंभ हुई श्री राम कथा महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रायला गांव के नागरिकों ने राम कथा का आनंद उठाने के लिए और राम कथा को राम चरित्र जैसा अपना जीवन भी सफल बनाने के लिए कथा को सुनने आ रहे हैं सनातन धर्म के लिए Inline image

आयोजन किया जा रहा है गांव के भक्त जनों ने राम कथा ,शोभायात्रा व कलश यात्रा का आनंद लिया गांव का माहौल भक्ति में हो गया

Similar News