राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन बाल वैज्ञानिकों को तराशने का माध्यम हैं विज्ञान मेले -- भडाणा

By :  vijay
Update: 2024-11-18 12:15 GMT

मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) मांडल विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में किसी भी प्रकार की कोई भी भौतिक सुख सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जाएगी। समस्त भौतिक सुख सुविधाओं से संपन्न विद्यालय बना दिए जाएंगे। जिससे विधानसभा क्षेत्र के समस्त विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा का माहौल मिल सके और यहां के बच्चे अच्छे वैज्ञानिक बन कर अपने माता-पिता और विधानसभा क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन कर सके l उक्त विचार सोमवार को 57 वीं राज्य स्तरीय चार दिवसीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 - 25 के आयोजन में अध्यक्षता करते हुए पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल मे विधायक उदयलाल भडाना ने व्यक्त किये l गुरुवार तक चलने वाली प्नदर्शनी के उद्घाटन सत्र में भडाणा कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और इन नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं में ही वैज्ञानिक छिपे हैं और उनको तराशने का माध्यम ही इस प्रकार के आयोजन है । प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी l इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक आरएससीआरटी कैलाश चंद्र तेली ने कहा कि विज्ञान मेले में समस्त निर्णायक अपना श्रेष्ठ निर्णय दें । बाल वैज्ञानिक धैर्य पूर्वक अपने आविष्कारों का प्रदर्शन करें निर्णायको के निर्णय का सम्मान करें,भारत के श्रेष्ठ वैज्ञानिक बने, ऐसी शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने सभी बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासित रहकर पढ़ाई करने एवं पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के नवाचार करने से निश्चित रूप से बच्चे आगे बढ़ेंगे और देश में वैज्ञानिकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी साथ ही कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि बच्चे आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढेगा और देश का नाम रोशन होगा l केंद्रीय समिति सदस्य (भारतीय मजदूर संघ) जयंतीलाल जैन ने कहा की भारतीय विज्ञान का उद्देश्य मानव कल्याण है l शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र का निर्माण विद्यालय से ही संभव है अतः सभी बालक बालिकाएं मन लगाकर अध्ययन करें ताकि वह अपने लक्ष्य को पूर्ण कर अपना उद्देश्य पूरा कर सके l कार्यक्रम मे डॉ शंकर लाल माली सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विश्व में जितने भी वैज्ञानिक आविष्कार हुए हैं उसमें सबसे अधिक वैज्ञानिक आविष्कार भारतवर्ष में हुए हैं सभी बाल वैज्ञानिकों से आह्वान करता हूं कि विज्ञान में नए-नए अविष्कार, नए-नए नवाचार करके इस भारत को पूर्ण विश्व गुरु बनाना है l 57 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने विधिवत उद्घाटन की घोषणा की l प्रदर्शनी का पूर्ण परिचय आयोजन सचिव डॉ पदम पाराशर ने दिया वह बताया कि इस प्रदर्शनी में कल सीनियर में जूनियर मिलकर 510 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं साथ ही उनके साथ आए हुए मार्गदर्शक शिक्षक एवं अभिभावक भी शामिल हुए हैं l अंत में नीलम शर्मा उप प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारु, जिला शिक्षा अधिकारी ( मा.) रामेश्वर लाल जीनगर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम टॉक, रूपी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति वर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. जेपीएन ओझा, भाजपा मंडल अध्यक्ष करेड़ा लादू लाल लुहार, बागौर मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, विधानसभा संयोजक ओम भंडिया, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक राधेश्याम शर्मा, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक परमाणु अनुसंधान केंद्र करण सिंह सिंघवी, विकास अधिकारी गुलाब सिंह, कार्यक्रम का संचालन सुषमा बिश्नोई, प्रियंका जासु ने किया l

Similar News