नववर्ष भीलवाड़ावासियों के लिए मंगलमय हो-एस.बी.सिन्हा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-01 10:24 GMT
भीलवाड़ा ( हलचल ) । जिंदल सॉ लिमिटेड के एचआर हेड एस.बी.सिन्हा ने सभी भीलवाड़ा वासियों को नूतन वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकानाएं देते हुए कहा कि नया साल आपके जीवन में ऊर्जा की किरण, नई खुशियां, नए लक्ष्य, नई प्रेरणाएं और नई उपलब्धियां लेकर आये व परिवार के सभी सपनों को सच करें।