दशम सेवा समिति महाकाल आरती संघ पुर द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में की जाएगी महाआरती
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-01 11:04 GMT
भीलवाड़ा । पुर की दशम सेवा समिति द्वारा प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के दौरान 1008 दिगंबर खुशाल भारती के पावन सानिध्य में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई के दौरान उज्जैन महाकाल की तर्ज पर महाआरती की जाएगी जिसमें समिति के 51 कार्यकर्ता एक जैसी पोशाक में भाग लेंगे व उसके पश्चात उपनगर पुर के भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर के पुनः नवनिर्माण हेतु प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या, काशी विश्वनाथ मन्दिर बनारस, मेहन्दीपुर बालाजी दौसा, श्री कृष्ण मंदिर मथुरा, वृंदावन व चित्रकूट मन्दिर में महाआरती द्वारा अर्जी लगाई जाएगी कि पुर के भगवान लक्ष्मीनाथ का मंदिर जल्द से जल्द नया बने ताकि ठाकुर जी को टूटे फूटे मन्दिर में न रहना पड़े।