स्कूली बालक बालिकाओं ने निकाली साईकल रैली, दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश
भीलवाड़ा। पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने हेतु आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर एवं राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, पुलिस लाइन के छात्र छात्राओं ने शहर के मुख्य मार्गो से होकर एक विशाल पर्यावरण साईकल रैली निकाली। यह जानकारी देते हुए साईकल गतिविधि प्रभारी अरुण संतोष मुछाल एवं प्रेमशंकर जोशी ने बताया कि एक साईकल रैली प्रातः 10.15 बजे सुभाष नगर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला जोशी द्वारा हरी झंडी दिए जाने के साथ प्रारम्भ होकर आरके कॉलोनी बड़ी पुलिया, सत्यम कंपलेक्स, जेल चौराहा, होती हुई मुखर्जी पार्क पहुंची।
दूसरी साईकिल रैली राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, पुलिस लाइन से सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सांखला के द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद रवाना होकर पुलिस लाइन, अंडर ब्रिज कलेक्ट्री होती हुई मुखर्जी पार्क पहुंची। जहां दोनों साइकिल रैली का संगम होने के बाद सामूहिक रूप से एक विशाल रैली के रूप में कोर्ट रोड, स्टेशन रोड, गोल प्याऊ चौराहा होती हुई चित्रकूट धाम पर संपन्न हुई।
रैली में विद्यालय के बालक और बालिकाएं बड़ी तादाद में शामिल हुए। सभी ने पूरे उमंग उत्साह के साथ पर्यावरण के नारे लगाते हुए शहर से साईकल चलाते रैली निकाली। प्रधानाचार्या जोशी ने अपने उदभोदन मे नियमित साईकल चलाने को स्वास्थ्य, पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी बताया।
रैली में साईकल क्लब के सदस्यों के रूप में सुरेश बम्ब, राजकुमार अजमेरा, राकेश सक्सेना, सत्यनारायण राठी, लीलाराम आडवाणी, मुकेश सामरिया, सुनील खोईवाल, प्रेमशंकर जोशी, मुकेश कुमावत, विनोद कोठारी, सुभाष हूमड़, महावीर जीनगर, नाहर सिंह मीणा, विकास जोशी, राजेश जोशी, मोहम्मद फारूक, मनीष टांक, महेश टांक, भेरूलाल सुवालका आदि सम्मिलित थे।