बड़ी हरणी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, नाली व सड़क की दरकार

Update: 2025-01-18 09:07 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) शहर के वार्ड नम्बर 26 बड़ी हरणी में नगर विकास न्यास द्वारा पट्टे जारी किये जाने बाद भी नालियों व सड़क सहित अन्य मुलभुत सुविधाओं के अभाव मे क्षैत्रवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। नाली व सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इससे गंदा पानी गलियों में ही बह रहा है। ग्रामीणों की मानें तो इस गांव में कोई खास काम नहीं हुआ। गांव की कुछ ऐसी बस्तियां हैं जहां आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इन मूलभूत आवश्यकताओं से ग्रामीण अब तक अछूते हैं।

वार्ड नम्बर 26 बड़ी हरणी में सड़क की स्थिति खराब है। नालियां नहीं बनी होने से घरों का गंदा पानी गली में बहता रहता है जिससे लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं। कई बार बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां नाली व सड़क की समस्या है। पिछले कई वर्षों से कोई साफ-सफाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि नगर विकास न्यास इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है ।

Similar News