महामण्डलेश्वर हंसरामजी से माफी मांगने के कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग

Update: 2025-02-05 08:45 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । सिंधी सेंट्रल पंचायत ने महामण्डलेश्वर हंसरामजी से आज किसी भी समाज को नहीं बुलाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग की।

विगत दिनों अजमेर के एक कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर द्वारा भगवान झूलेलाल के बारे में जो बात कही गई इस प्रकरण में सोशल मीडिया पर सिंधी समाज के कुछ लोगों द्वारा बयानबाजी टिप्पणी पर महामण्डलेश्वर ने बड़प्पन दिखाते हुए खेद प्रकट का वीडियो जारी किया था उसके बाद से सम्पूर्ण सिंधी समाज संतुष्ट है और आज 5 फरवरी के कार्यक्रम में किसी भी समाज को नहीं बुलाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग की।

Similar News