जयकारों के बीच त्रिमुखी महाकाली की रथयात्रा भीलवाड़ा से उज्जैन–पावागढ़ तीर्थ के लिए रवाना

Update: 2025-12-11 13:10 GMT



भीलवाड़ा,। लेबर कॉलोनी स्थित मां लालबाई–फूलबाई महाकाली मंदिर से 14 फीट लंबी और 16 टन वजनी काले पत्थर की त्रिमुखी महाकाली प्रतिमा की भव्य रथयात्रा आज उज्जैन–पावागढ़ तीर्थ के लिए रवाना हुई।



 

प्रस्थान के साथ ही पूरा मंदिर परिसर ‘मां काली के जयकारों’ से गुंजायमान हो उठा।



रथयात्रा का शुभारंभ संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरीजी महाराज के सान्निध्य में हुआ। रथयात्रा शुरू होने से पूर्व महंत बाबूगिरीजी और मां लालबाई–फूलबाई महाकाली मंदिर के संत निलेशजी महाराज ने प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर निम्बार्क आश्रम के महंत मोहनशरणजी महाराज, हनुमान टेकरी के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा, हाथीभाटा आश्रम के महंत संतदासजी, हरिशेवाधाम के संत मायारामजी और महंत देवीगिरीजी सहित कई संतों ने आशीर्वाद प्रदान किया। सभी संतों ने रथयात्रा की सफल यात्रा की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

विशालकाय ट्रक को आकर्षक रूप से सुसज्जित कर रथ के स्वरूप में तैयार किया गया। रथयात्रा लेबर कॉलोनी से पुर रोड, सर्किट हाउस रोड, अजमेर पुलिया, कलेक्ट्रेट मार्ग, स्टेशन चौराहा होते हुए संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंची और वहां से चित्तौड़गढ़ रोड की ओर रवाना हुई।

रास्ते में कई स्थानों पर भक्तगण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, जहां रथ को रोककर दर्शन कराए गए। स्थान–स्थान पर श्रद्धालुओं ने मां काली के जयकारों के साथ रथयात्रा का स्वागत किया। कई भक्त रथयात्रा के साथ उज्जैन–पावागढ़ तीर्थ की यात्रा पर भी रवाना हुए।

रथयात्रा आयोजन में नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, सेवादार नरेन्द्र मराठा, चक्रवर्ती सिंह, सचिन गौस्वामी, संदीपकुमार मोगरा, सोहनलाल माली, गोपाललाल सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।


Similar News