आरसी व्यास बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन एक फरवरी को आयोजित होगा

Update: 2026-01-26 16:55 GMT


भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला के अंतर्गत आर के सेक्टर ए तथा आरसी व्यास सेक्टर एक से सात तक का विराट हिंदू सम्मेलन आगामी एक फरवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा।

हिंदू सम्मेलन के प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष बाहेती ने बताया कि क्षेत्र में निवासरत सनातन समाज के वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपूर्ण समाज, मातृशक्ति और युवा वर्ग में उत्साह का माहौल बन रहा है। कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर आमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं तथा भगवा पताका देकर लोगों को सम्मेलन में आने का आग्रह कर रहे हैं।

संयोजक सुशील मेहता ने बताया कि सम्मेलन की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। करीब चार हजार समाज बंधुओं और मातृशक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की व्यवस्था को अलग अलग समितियों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।

समिति के संरक्षक नारायण लाल लड्ढा और बनवारी लाल मुरारका ने जानकारी दी कि सम्मेलन के पत्रक का विमोचन विभिन्न समाज बंधुओं की उपस्थिति में निंबार्क आश्रम के संत श्री मोहन शरण शास्त्री द्वारा किया गया। धर्म सभा में संत श्री के आशीर्वचन रहेंगे।

समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नाथरानी ने बताया कि आरसी व्यास सेक्टर दो स्थित श्रीनाथ उद्यान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की पूर्व संध्या इकतीस जनवरी को रात सात तीस बजे विशाल भजन संध्या रखी जाएगी। वहीं एक फरवरी को दोपहर एक बजे से खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धर्म सभा आयोजित की जाएंगी तथा शाम पांच तीस बजे महाआरती के बाद करीब चार हजार समाज बंधुओं का समरसता भोज होगा।

सह संयोजक सुधीर बाहेती और राजेश सोमानी ने बताया कि सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति के जसवंत टिक्कड़, भेरूलाल काबरा, आशा रामवत, बलराम तोतला, प्रिया शर्मा, पल्लवी लड्ढा, डॉ डी एल काष्ट, रजनीकांत आचार्य, गोपाल सोमानी, दिनेश बागडोदया, कैलाश मूंदड़ा, नरेश गोधा, दिलीप काष्ट, चंद्रप्रकाश संगतानी, सत्यनारायण काष्ट, प्रतीक अग्रवाल, भागचंद काबरा, कविता नुवाल, आशीष बाल्दी, दिनेश शर्मा, मुरलीधर तोतला, मुकेश अग्रवाल, गोपाल लड्ढा, कन्हैयालाल खटोड़, सुनील बाणवट, कीर्ति सोलंकी, दीपक कचोलिया, रामचंद्र मूंदड़ा और भागचंद विजयवर्गीय सहित अनेक समाजसेवी और कार्यकर्ता लगातार घर घर संपर्क कर सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

ऐसी ही क्षेत्र से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा