1114 दीपों से जगमगाएगा नीमड़िया श्याम मंदिर, रविवार को निकलेगी भगवान देवनारायण की शोभायात्रा

Update: 2026-01-24 05:06 GMT


​खजुरी (लक्ष्मण मेघवंशी)। उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती उलेला ग्राम में भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नीमड़िया श्याम मंदिर में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। आज शाम ढलते ही मंदिर परिसर 1114 मिट्टी के दीपकों की रोशनी से जगमगा उठेगा, जो समूचे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहेगा।

​दुल्हन की तरह सजा मंदिर, गूंजेंगे भजनों के सुर

​जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नीमड़िया श्याम मंदिर को फूलों, रंग-बिरंगे गुब्बारों और आधुनिक सजावटी सामग्री से दुल्हन की तरह सजाया गया है। आज रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध पेंटर महावीर सोनी और गायक फूलसिंह देवनारायण भगवान के भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। पूरी रात भक्ति और संगीत का संगम होगा।

​कल सुबह निकलेगी भव्य शोभायात्रा

​उत्सव के दूसरे दिन, यानी कल रविवार सुबह 10:00 बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा रवाना होगी। इस शोभायात्रा की मुख्य विशेषता पालने में झूलते नन्हें देवनारायण होंगे। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ निकलने वाली यह यात्रा तेजाजी चौक और गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरेगी। इस दौरान श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तों के उमड़ने की उम्मीद है।

​धार्मिक आयोजन, भव्य महोत्सव और क्षेत्र की संस्कृति व कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News