16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भीलवाड़ा के बीएलओ रेगर राज्यपाल द्वारा सम्मानित

Update: 2026-01-25 13:14 GMT

 गोपाल मेघवंशी)

जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भीलवाड़ा जिले से एकमात्र बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के रूप में चयनित हरि कृष्ण रेगर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े द्वारा सम्मानित किया गया। हरि कृष्ण रेगर वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पिथलपुरा में कार्यरत हैं।

समारोह में राज्य के मुख्य सचिव कृष्ण कुणाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार महाजन, जिला कलेक्टर जयपुर सहित निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हरि कृष्ण रेगर के साथ प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी, गोवर्धन लाल सालवी एवं कनिष्ठ सहायक संदीप सरगरा भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि हरि कृष्ण रेगर को इससे पूर्व भी जिला कलेक्टर जसमीत संधू एवं मुख्य निर्वाचन आयोग, जयपुर द्वारा SIR कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन प्रक्रिया में उनके समर्पित कार्य का प्रमाण है।

Similar News