खजूरी में विराट हिंदू सम्मेलन के चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दूसरा दिन नानी बाई मायरा का वाचन
खजूरी (अक्षय पारीक)। खजूरी तहसील मुख्यालय पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन के अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आज दूसरा दिन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत हरि बोल प्रभात फेरी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
दूसरे दिन नानी बाई का मायरा का वाचन किया गया। इस दौरान मायरा की धार्मिक और सामाजिक महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी गई। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक मायरा का वाचन चला, जिसे श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक सुना।
कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि आज शाम 8 बजे से 11 बजे तक रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोटा, दिल्ली और अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा अद्भुत झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही तांडव नृत्य और धार्मिक अभिनय भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।
आयोजन समिति के अनुसार 1 फरवरी 2026 को प्रातः 8 बजे हरि बोल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे विराट हिंदू सम्मेलन की मुख्य सभा आयोजित होगी। इस सभा में महामंडलेश्वर मधुसूदनानंद गिरी महाराज, धाम महाराज अन्नपूर्णा शक्तिपीठ, पंचायत निरंजन अखाड़ा सेमलिया धाम जावरा मंदसौर (मध्यप्रदेश), जयपुर से स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज हतोज धाम, विधायक हवामहल जयपुर, श्री नारायण दास जी त्यागी बजरंगगढ़ तथा सुश्री अनीता किशोरी जी बजरंगगढ़ सभा को संबोधित करेंगे।