जहाजपुर: बनास नदी में पुलिस की 'फिल्मी स्टाइल' में रेड, डम्पर में बैठकर पहुंची टीम; बजरी दोहन करते 21 वाहन जब्त

Update: 2026-01-27 03:04 GMT



​जहाजपुर/भीलवाड़ा (आजाद नेब)। जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ जिला विशेष टीम (DST) ने अब तक की सबसे बड़ी और साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। खनन माफियाओं को चकमा देने के लिए पुलिस टीम डम्पर में सवार होकर बनास नदी के सीने में जा उतरी, जिससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस सघन कार्रवाई में पुलिस ने कुल 21 वाहनों को जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ दी है।

​डम्पर में छिपी थी पुलिस, चारों ओर से घेरा


​पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के कड़े रुख के बाद आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में इस फिल्मी अंदाज वाली रेड की योजना बनाई गई। टीम के सदस्य सामान्य डम्परों में बैठकर बनास नदी के भीतर पहुंचे ताकि माफियाओं को भनक न लगे। वहीं, टीम के अन्य सदस्यों ने नदी से बाहर निकलने वाले तमाम रास्तों की पहले ही घेराबंदी कर ली थी।

​इन थाना क्षेत्रों में हुई जब्ती

​आईपीएस माधव उपाध्याय ने बताया कि इस सघन छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मशीनें और वाहन जब्त किए गए:

​जहाजपुर थाना क्षेत्र: बनास नदी से 3 जेसीबी, 3 डम्पर और 10 ट्रैक्टर जब्त कर थाने लाए गए।

​पंडेर थाना क्षेत्र: यहाँ नदी क्षेत्र से 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।

​खनन माफियाओं में खलबली

​पुलिस की इस अचानक और अनूठी कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग वाहन छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बनास नदी में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।

​अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

​भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

​विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

​सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Similar News

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज,: कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से दो की मौत