महिला से जबरदस्ती की कोशिश व धारदार हथियारों से हमला करने के छह आरोपित गिरफ्तार

Update: 2026-01-27 07:27 GMT

 भीलवाड़ा । जिले के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश और जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक पीडि़ता ने पिछले दिनों पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 21 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2 बजे वह गायों को चारा पानी पिलाने बाड़े में गई थी। वहां पहले से ही लाल सिंह, खान सिंह, महावीर सिंह, शैतान सिंह, कमल सिंह सहित 6 से 8 लोग छुपकर बैठे हुए थे। आरोप है कि इन लोगों ने उसे अकेला पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की।

पीडि़ता के चिल्लाने पर जब उसका पति बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। रामप्रसाद के सिर में गंभीर चोट आई। इसके बाद अन्य लोग हीरालाल, भगवान, अशोकऔर दीपक बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और लाठी धारदार हथियारों से मारपीट कर घायल कर दिया। हमले में पीडि़ता, उसके पति सहित पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में कमल सिंह, खानसिंह, लाल सिंह, महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह व शैतान सिंह को गिरफ्तार किया है।

Similar News

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज,: कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से दो की मौत