नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फार्महाउस से करीब दस हजार किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इस मामले में सुलेमान खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में पहली बार इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पकड़े गए हैं, जिसके बाद गृह मंत्रालय भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
सोमवार को गृह मंत्रालय की स्पेशल टीम और खुफिया विभाग के अधिकारी नागौर जिले के हरसौर गांव पहुंचे और गिरफ्तार आरोपी सुलेमान खान 58 के फार्महाउस की गहन जांच की। शुरुआती जांच में किसी बड़े नेटवर्क के शामिल होने और किसी गंभीर साजिश की आशंका जताई जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी, इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था और इसके पीछे किन किन लोगों की भूमिका रही।
नागौर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि जिले में लंबे समय से विस्फोटक पदार्थों की अवैध खरीद बिक्री और बड़े पैमाने पर भंडारण की खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं। इन्हीं इनपुट के आधार पर पुलिस ने संबंधित स्थान पर छापा मारकर यह बड़ी सफलता हासिल की। फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।