व्हाट्सएप की प्राइवेसी पर अमेरिका में बड़ा मुकदमा, एलन मस्क बोले- "सुरक्षित नहीं है व्हाट्सएप"
दिल्ली । टेक वर्ल्ड में एक बार फिर प्राइवेसी को लेकर बड़ा तूफान खड़ा हो गया है। दिग्गज मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप और इसकी पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के खिलाफ अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जिला अदालत में एक नया मुकदमा दायर किया गया है। इस केस ने व्हाट्सएप के उस दावे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें कंपनी कहती है कि आपकी चैट 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड' है।
इस विवाद में अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के मालिक एलन मस्क भी कूद पड़े हैं। मस्क ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाट्सएप की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे यह बहस पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है।
इन 5 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला:
* क्या है आरोप? अदालत में दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि मेटा और व्हाट्सएप यूजर्स को 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन' के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार, कंपनी गुपचुप तरीके से यूजर्स की प्राइवेट चैट स्टोर कर रही है और जरूरत पड़ने पर उनका विश्लेषण भी कर सकती है।
* व्हिसलब्लोअर का बड़ा खुलासा: मामले में कहा गया है कि व्हाट्सएप के पास ऐसे टूल्स मौजूद हैं जिनके जरिए इंजीनियर यूजर्स की चैट तक पहुंच सकते हैं। आरोप है कि कंपनी का यह दावा झूठा है कि चैट सिर्फ भेजने और प्राप्त करने वाला ही पढ़ सकता है।
* एलन मस्क की प्रतिक्रिया: प्राइवेसी के मुद्दे पर एलन मस्क ने व्हाट्सएप पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म सुरक्षित नहीं है। मस्क के इस बयान के बाद करोड़ों यूजर्स के बीच अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ गई है।
* अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केस: यह मामला केवल एक देश तक सीमित नहीं है। इसमें भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के करोड़ों यूजर्स के हितों का हवाला दिया गया है।
* मेटा का पक्ष: आरोपों के जवाब में मेटा ने इन सभी दावों को निराधार बताया है। कंपनी का कहना है कि वे पिछले एक दशक से सिग्नल प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं और यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, WhatsApp: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)
