राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज,: कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से दो की मौत
जयपुर। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 27 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम ने तीखा रुख अपनाया। कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के लगभग 15 जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाएं भी सामने आईं। जयपुर सहित अनेक जिलों में दिनभर रुक रुककर बारिश का सिलसिला चलता रहा।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरे हैं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सीकर जिले में एक महिला और कोटा में एक युवक की मौत होने की सूचना है, जिससे स्थानीय क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही सर्द हवाएं चलने से ठंड का असर और बढ़ सकता है। वहीं 31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते 31 जनवरी और 1 फरवरी को बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। राज्य में अधिकतम तापमान पाली में 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान अलवर में 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। कई क्षेत्रों में शीत दिन की स्थिति बनी रही और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा भी छाया रहा।