UGC नई नीति के विरोध में करणी सेना का विरोध प्रदर्शन, 1 फरवरी को भारत बंद का ऐलान
इंदौर, । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई नीति के खिलाफ करणी सेना ने देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
करणी सेना अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार को हनुमान जी सद्बुद्धि दें। हम शिक्षा में समानता के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यूजीसी के इस प्रस्ताव को लागू किया गया तो उनका विरोध जारी रहेगा।
अध्यक्ष ने आगे बताया कि 1 फरवरी को पूरे देश में भारत बंद का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 2 फरवरी को मध्यप्रदेश के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपकर उनसे पूछा जाएगा कि क्या वे यूजीसी के प्रस्ताव का विरोध करते हैं या समर्थन। विरोध करने वाले सांसदों से लिखित आश्वासन लिया जाएगा कि वे केंद्र सरकार के सामने करणी सेना की बात रखेंगे। वहीं, समर्थन करने वाले सांसदों के खिलाफ कड़ा विरोध किया जाएगा।
UGC ने 13 जनवरी को ‘प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशंस’ नामक नोटिफिकेशन जारी किया था, जो 15 जनवरी से देशभर की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में लागू कर दिया गया। सरकार का कहना है कि इस नए नियम से कॉलेजों में जाति, धर्म, लिंग, नस्ल, जन्मस्थान और विकलांगता के आधार पर भेदभाव खत्म होगा और सभी संस्थानों में ईओसी बनाना अनिवार्य होगा।
करणी सेना का कहना है कि इस नीति के विरोध में उनका आंदोलन और विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
