मादक पदार्थ तस्करों के जब्त वाहन नीलाम, 18 गाड़ियां 12 लाख 41 हजार में बिकी
भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करों से जब्त किए गए वाहनों की मंगलवार को बड़लियास थाने में नीलामी की गई। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में विभिन्न थानों के 18 वाहन कुल 12 लाख 41 हजार रुपये में नीलाम हुए। पुलिस के अनुसार सबसे अधिक 4 लाख 76 हजार रुपये में ट्रैक्टर ट्रॉली की बोली लगी, जबकि सबसे कम तीन हजार रुपये में एक बाइक बिकी। एक साथ छह बाइक की बोली 55 हजार रुपये में छूटी। नीलामी में एक पिकअप, दो बोलेरो, एक सियाज कार, ट्रैक्टर ट्रॉली, दो वैन और अन्य बाइक शामिल रहीं। कमेटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन व मांडलगढ़ डीएसपी बाबूलाल भी मौजूद रहे।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा