फरार तस्कर मनीष कुमार नाथ गिरफ्तार, पहले ही तीन आरोपी भेजे जा चुके हैं सलाखों के पीछे
भीलवाड़ा। जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा की तस्करी में लिप्त चित्तौड़गढ़ जिले चावंडिया खेरी निवासी मनीष कुमार 21 पुत्र शम्भूनाथ को बिजोलिया थाना पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई माण्डलगढ़ थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण के तहत की गई, जिसमें आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी, जिसे आखिरकार पारसोली क्षेत्र से दस्तयाब कर कानून के शिकंजे में ले लिया गया।
प्रकरण में इससे पूर्व तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है, जिससे साफ है कि मादक पदार्थ तस्करी के इस नेटवर्क पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार नाथ से गहन पूछताछ कर तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्तियों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में इस मामले में और भी खुलासे संभव हैं।