नगर निगम की अंतिम बोर्ड बैठक में हंगामा, बजट पारित, पार्षदों में धक्का मुक्की
भीलवाड़ा। नगर निगम की अंतिम बोर्ड बैठक मंगलवार को मामूली हंगामे और पार्षदों के बीच धक्का मुक्की के माहौल में पूरी हुई। करीब एक घंटे तक चली बैठक में कचरा संग्रहण शुल्क, कर्मचारियों के नियमितीकरण और सामुदायिक भवनों के नामकरण जैसे मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली। कई बार हालात इतने बिगड़ गए कि होमगार्ड के जवानों को बीच बचाव करना पड़ा।
बैठक के दौरान महापौर राकेश पाठक ने वित्तीय वर्ष 2026 27 के लिए 421.84 करोड़ रुपए का बजट सदन में पेश किया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। बजट पर चर्चा के साथ साथ शहर के विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, निगम की आय बढ़ाने और कचरा शुल्क लागू करने जैसे प्रस्तावों पर भी मंथन हुआ।घर और भूखंडों से कचरा उठाने पर 200 रुपए तक शुल्क लगाए जाने के प्रस्ताव पर कई पार्षदों ने आपत्ति जताई। इस पर महापौर ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि शुल्क भूखंड के आकार के अनुसार तय किया जाएगा, जिसमें न्यूनतम 20 रुपए और अधिकतम 80 रुपए तक ही वसूली होगी। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी सेवा मुफ्त में नहीं दी जा सकती।कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर भी सदन में सवाल उठे। पार्षदों ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए प्रक्रिया पर चर्चा की मांग की, जिस पर महापौर ने भरोसा दिलाया कि न्यायालय और राज्य सरकार के सभी निर्देशों की पूरी तरह पालना की जाएगी।
बैठक में सबसे ज्यादा विवाद सामुदायिक भवनों के नामकरण को लेकर हुआ। कुछ पार्षदों ने इसमें पक्षपात के आरोप लगाए और पूर्व सांसदों व विधायकों के नाम भी शामिल करने की मांग रखी। इस दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ और पार्षद आपस में भिड़ते नजर आए। बाद में महापौर ने मांग स्वीकार करते हुए प्रस्ताव में संशोधन कराया, जिसके बाद मामला कुछ शांत हुआ और कार्यवाही आगे बढ़ी।रियायती शुल्क को लेकर भी कुछ समय तक विवाद चलता रहा, लेकिन अंत में सभी प्रस्तावों पर निर्णय लेते हुए बैठक समाप्त कर दी गई।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
