कार में पुजारी का शव मिलने से सनसनी, सिर में गोली लगने के निशान, आत्महत्या या हत्या की जांच
इंदौर। शहर के महालक्ष्मी नगर इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कार के भीतर पुजारी का शव मिला। कार अंदर से लॉक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शीशा तोड़कर वाहन खोला गया। सुनसान स्थान पर खड़ी इसी कार से पंडित का शव बरामद हुआ, जिनके सिर में गोली लगने के निशान थे। घटनास्थल से एक पिस्टल भी मिली है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या किसी ने उनकी हत्या की है।
लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सतीश शर्मा उम्र 36 वर्ष पुत्र कैलाश शर्मा निवासी लसूड़िया मोरी के रूप में हुई है। सुबह करीब पांच बजे महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में खड़ी कार में उनका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है।
परिजनों ने बताया कि सतीश शर्मा लसूड़िया मोरी स्थित एक मंदिर में पुजारी थे और परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। सोमवार देर शाम वह पत्नी से पाटनीपुरा से पूजा का सामान लेने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। रात करीब ग्यारह बजे उनके रिश्तेदारों को सतीश का फोन आया, जिसके बाद परिजन चिंतित हो गए और तलाश शुरू की। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। मंगलवार तड़के पुलिस को उनकी कार महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में खड़ी मिली।
बताया जा रहा है कि सतीश शर्मा मूल रूप से अशोक नगर जिले के रहने वाले थे, लेकिन फिलहाल इंदौर में निवास कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।