भीलवाड़ा BHN. जिले के शंभुगढ़ थाना क्षेत्र के कालियास गांव में दिनदहाड़े एक बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर सब जेल गुलाबपुरा से गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों से चोरी गए आभूषण और चांदी के सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
शंभुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण ने बताया कि 16 जनवरी की दोपहर कालियास निवासी कुलदीप पुत्र सुखदेव रावणा राजपूत का परिवार गांव में ही शोक सभा में गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोर मकान में घुस गए और वहां से सोने की रखड़ी, दो मादलिया, पायजेब तथा करीब सौ ग्राम टूटी फूटी चांदी चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस जांच के दौरान इस वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान होने पर सब जेल गुलाबपुरा से प्रोडक्शन वारंट के तहत चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें गांछा बस्ती शाहपुरा निवासी कालुराम उर्फ कालु बागरिया उर्फ भूरा 24 पुत्र जगदीश बागरिया, महावीर25 पुत्र छगनलाल बागरिया निवासी शिवनगर उर्फ सोनगर गागेडा, गुलाबपुरा, रामस्वरूप बागरिया 19 पुत्र मिश्रीलाल बागरिया निवासी देवरिया कला, भिनाय और परसरामपुरा आगूंचा निवासी मदन 20 पुत्र रमेश उर्फ रामेश्वर बागरिया शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और चोरी गया माल जल्द बरामद किए जाने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि इसी गिरोह को कुछ दिन पहले आसींद थाना पुलिस ने ब्राह्मणों की सरेरी में हुई एक अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।