बनेड़ा। राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन विभिन्न सामाजिक और बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और मानसिक शांति के लिए ध्यान अभ्यास को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो डॉ के एल मीणा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम सत्र में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ इकाई बनेड़ा के सहयोग से कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा के अतुल कुमार जोशी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक जागरूक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है। कार्यक्रम सचिव सुबोध कुमार शर्मा ने भी युवाओं को नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
दूसरे बौद्धिक सत्र में हार्टफुलनेस संस्था की डॉ अनु कपूर विशेष अतिथि रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को एकाग्रता बढ़ाने के लिए ध्यान की व्यावहारिक विधियां सिखाईं और बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ध्यान तनाव प्रबंधन के साथ जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होता है।
सामाजिक सरोकारों के तहत स्वयंसेवकों ने मानपुरा ग्राम में जन जागरूकता अभियान चलाया। टोली बनाकर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी और सामाजिक योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने तात्कालिक विषयों पर अपने विचार रखकर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ कुमार देसाई ने स्वयंसेवकों को सरकारी विकास योजनाओं के तकनीकी पक्षों की जानकारी देते हुए शिविर के छठे दिन की कार्ययोजना साझा की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदेमातरम् गायन के साथ देशभक्ति के माहौल में हुआ। इस दौरान महाविद्यालय का शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
